जो शजर बे लिबास रहते है
उनके साए उदास रहते है
चंद लम्हात की खुशी के लिए
लोग बरसो उदास रहते है
इत्तेफाक़न जो हंस लिए थे कभी
इन्तेकमन उदास रहते है
वोह भी पहचानते नही मुझको
जो मेरे आस पास रहते है
उनके बारे में सोचिये
जो मुसलसल उदास रहते है
जो शजर उदास रहते है
उनके साए उदास रहते है
No comments:
Post a Comment
ap sabhi ka sawagat hai aapke viksit comments ke sath