हर एक इंसान को अच्छे रिश्ते अच्छे संस्कार और मेल जोल की ज़रूरत पड़ती है ताकि उसकी दुनयावी लिहाज़ से उसकी सारी ज़रुरियात (आवश्यकता) क़ाबिल ए गौर हो और वो एक अच्छा बाशिंदा (नागरिक) बन कर अपने मुल्क के लिए कुछ कर सके यही एक देशभक्ति है सो इन्सान को चाहिए कि आपसी ताल्लुकात बनाके एक दुसरे को लेकर चले जिससे हर एक कि ज़रुरियात पूरी हो सके और इंशाअल्लाह मेरी यह कोशिश होगी आप और हम पर कोई भी परेशानी आये, हम इससे निबटकर अपने मुल्क की हिफाज़त कर सके - आमीन! (सारे जहाँ से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा)
Thursday, December 3, 2009
कविता
की कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है
मै तुझसे दूर कैसा हूँ तू मुझसे दूर कैसी है
यह तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है ।
की मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है
येहा सब लोग कहते है मेरे आँखों में आंसू है
जो तू समझे तो मोती है जो न समझे तो पानी है
की समंदर पीर का अन्दर है लेकिन रो नही सकता
यह आंसू प्यार का मोती है इसको खो नही सकता
मेरी चाहत को दुल्हन बना लेना सुन ले
जो मेरा हो नही पाया वोह तेरा हो नही सकता ।
की भंवर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का
इस किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
की कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
ReplyDeleteमगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है
waah....waah se sari baat kah g...kitani sadgi aye .....bahut khoob .....!!
मै तुझसे दूर कैसा हूँ तू मुझसे दूर कैसी है
यह तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है ।
बहुत सुंदर .....कमाल करने लगे हैं अब .....!!