जाने वो हमसे क्या ले गए
उनसे नज़रें मिली मिली दिल चुरा ले गए
शायद कहना था उनको कोई बात हमे
एक पड़ोसी से हमारा पता ले गए
अब उनसे इस कदर हो गई है मोहब्बत हमें
वोह शमा के परवाने बना ले गए
क्या कहें उनके इश्क वो दीवाने हम
लाख मन्नत के वोह हमको अपना बना ले गए
अब बन गई हैं वोह हमारी शरीक ऐ हयात
अपने खवाबों की शहजादी हम बना ले गए
जाने वोह हमसे क्या ले गए
उनसे नज़रें मिली और दिल चुरा ले गए
बहुत खूब लिखा है आपने जो काबिले तारीफ है!
ReplyDelete