माँ से मुझको राहत है
माँ ही मेरी चाहत है ।
माँ ऐसी हस्ती है
जिससे रौशन दिल की बस्ती है ।
माँ ने मुझको पाला है
पाला है और संभाला है ।
दुःख मेरे वोह सहती है
फिर भी खुश रहती है ।
देखकर वोह मुझे जीती है
मेरी बलाएं वोह लेती है ।
माँ के दम से आन है मेरी
माँ के दम से शान है मेरी।
दुःख मेरे वोह सहती है
ReplyDeleteफिर भी खुश रहती है ।
देखकर वोह मुझे जीती है
मेरी बलाएं वोह लेती है ।
माँ के ममत्व की कदर के लिए शुक्रिया .....!!
बहुत ही सुंदर भाव और अभिव्यक्ति के साथ आपने शानदार रचना लिखा है! माँ के बारे में जितना भी कहा जाए कम है!
ReplyDeletewah kitni aache se maa k liye bhavnaaye dikhai haa........very nice and sweat...bus offc mein busy rehti hoo isliye m not able to reply kaam bahut hota haa
ReplyDeletevery,very nice
ReplyDelete