वह कह रहा था उससे मुझे प्यार भी नहीं
उसका तो मै रहा था तलबगार भी नहीं
तेरे बिना रजा के भी पा सकता था तूझे
मेरे लिए बहुत था यह दुशवार भी नहीं
एक दिल को कितने टुकडो में आया है बाँट वह
अब तो बचेगा कोई खरीदार भी नहीं
खामोश उसपे ज़ुल्मो सितम देखते रहे
हम जानते थे वह था खतावार भी नहीं
सारे बहाने छोड़ चले आओ आज तुम
बारिश के आज है कोई आसार भी नहीं
खवाबों में जिसको दिल में बसाए है उम्र भर
बरसो स उसका हो सका दीदार भी नहीं
नफरत है उसको मुझसे तो क्यों हो मोहब्बत
इतने तो हम है "अलीम" बेकार भी नहीं
खामोश उसपे ज़ुल्मो सितम देखते रहे
ReplyDeleteहम जानते थे वह था खतावार भी नहीं
सारे बहाने छोड़ चले आओ आज तुम
बारिश के आज है कोई आसार भी नहीं..
वाह लाजवाब पंक्तियाँ! शानदार रचना! आपकी लेखनी को सलाम!
वह कह रहा था उससे मुझे प्यार भी नहीं
ReplyDeleteउसका तो मै रहा था तलबगार भी नहीं
तलबगार न थे तो प्यार की बात आई कहाँ से .....कोई तो राज़ है .....!!
नफरत है उसको मुझसे तो क्यों हो मोहब्बत
इतने तो हम है "अलीम" बेकार भी नहीं
बिलकुल सही ख्यालात ......!!
wah wa aleem bhai kya baat hai abhut khoob.....aur yeh pankti to chaar chaand laga di..खवाबों में जिसको दिल में बसाए है उम्र भर
ReplyDeleteबरसो स उसका हो सका दीदार भी नहीं.......