देखकर वह हमें मुस्कुराने लगे
तीर नज़रों के दिल पर चलाने लगे
वो हमे किस्सा -ए-गम सुनाने लगे
अश्क आँखों में अपनी भी आने लगे
उनकी यादों को जब हम भुलाने लगे
वह हमे और भी याद आने लगे
नब्ज़ रुकने लगी दिल धड़कने लगा
जब वह चेहरे स पर्दा हटाने लगे
तुझको पाने के अरमा थे दिल में बहुत
इतना कहने में हमको ज़माने लगे
आज "अलीम" वो जब मिले राह में
जाने क्यों मुझसे नज़रे चुराने लगे
तुझको पाने के अरमा थे दिल में बहुत
ReplyDeleteइतना कहने में हमको ज़माने लगे
Bahut sundar alfaaz!